use of do, does
जब भी हम अपनी common habits की बात करते है वहा पर हम do ,does का use करते है मतलब जो काम हम daily life में करते रहते है वहाँ पर हम do ,does का use करते है
अगर subject i,we ,you ,they or any plural no. है तो हम affirmative sentence के लिए इस तरह से sentence बनाते है। ये जो structure है सिर्फ इन subject के लिए ही प्रयोग किया जाता है
subject+first form of verb+object
मैं मंदिर जाता हूँ
i go to temple
तुम अंग्रेजी सीखते हो
you learn english
हम वहाँ जाते है
we go there
तुम खाना बनाते हो
you cook food
वे सब क्रिकेट खेलते है
they play cricket
लड़के हॅसते है
boys laugh
negative sentences का structure इस तरह रहेगा
subject+do not+first form of verb +object
i do not go to temple
तुम इंग्लिश नहीं सीखते हो
you do not learn English
हम खाना नहीं बनाते हैं
we do not cook food
वे सब क्रिकेट नहीं खेलते है
they do not play cricket
interrogative sentences का structure इस तरह रहेगा
do +subject+first form of verb +object
क्या मैं मंदिर जाता हु
do i go to temple
क्या तुम अंग्रेजी सीखते हो
do you learn english
क्या हम खाना बनाते है
do we cook food
क्या वे सब cricket खेलते है
do they play cricket
लेकिन अगर subject
he, she ,it ,my.....,your.....,any name....or any singular no.
है तो structure इस तरह रहेगा। अब हम बात सिर्फ इन्ही subject की करेंगे
अगर affirmative sentence में verb के end में SS,SH,CH,O या x आये तो हमे verb के बाद es लगाना पड़ता है
वह मंदिर जाता है
he goes to temple
मेरा भाई पढ़ाता है
my brother teaches
तुम्हारा दोस्त T.V. देखता है
your friend watches t.v
राहुल कपडे धोता है
rahul washes clothes
अगर affirmative sentence में verb के end में y आए और y से पहले कोई vowel (a,e,i,o,u) हो तो y के बाद s लगाते है नहीं तो y को हटाकर ies लगाते है
वह क्रिकेट खेलता है
he plays cricket
वह पतंग उड़ाता है
he flies kite
और अगर affirmative sentence में verb end में CH,SS,SH,O,X या Y ना आये तो VERB के END में सिर्फ S लगाया जाता है
वह खाना बनाता है
he cooks food
राहुल चोरी करता है
rahul steals
negative sentence का structure ये रहेगा
subject +does not+first form of verb +object
वह खाना नहीं बनाता है
he does not cook food
राहुल चोरी नहीं करता है
rahul does not steal
interrogative sentence का structure ये रहेगा
does +subject + first form of verb +object
क्या वह मंदिर जाता है
does he go to temple
क्या तुम्हारा भाई पढ़ाता है
does your brother teach
मैं अंग्रेजी सीखना चाहता हु
i want to learn english
तुम वहां जाना चाहते हो
you want to go there
तुम खाना नहीं बनाना चाहते
you do not want to cook food
क्या तुम मंदिर जाना चाहते हो
do you want to go to temple
मैं engineer बनाना चाहता हु
i want to become an engineer
तुम doctor नहीं बनना चाहते हो
you do not want to become a doctor
वह खाना बनाना चाहता है
he wants to cook food
मेरा भाई t.v. देखना चाहता है
my brother wants to watch t.v.
तुम्हारा भाई क्रिकेट खेलना चाहता है
your brother wants to play cricket
राहुल वहां नहीं जाना चाहता
rahul does not want to go there
क्या वह डॉक्टर बनाना चाहता है
does he want to become a doctor
मैं अंग्रेजी बोलना जानता हु
i know how to speak english
तुम बाइक चलाना जानते हो
you know how to ride bike
मैं कार चलाना नहीं जानता
i do not know how to drive car
हम खाना बनाना नहीं जानते
we do not know how to cook food
क्या तुम बाइक चलाना जानते हो
do you know how to ride bike
वह बाइक चलाना जानता है
he knows how to ride bike
मेरा भाई कंप्यूटर चलाना जानता है
my brother knows how to operate computer
वह अंग्रेजी बोलना नहीं जानती
she does not know how to speak english
क्या वह खाना बनाना जानती है
does she know how to cook food
मुझे क्रिकेट खेलना अच्छा लगता है
i like to play cricket
मुझे वहां जाना अच्छा नहीं लगता
i do not like to go there
तुम्हे बाइक चलाना अच्छा लगता है
you like to ride bike
तुम्हे पढ़ाना अच्छा नहीं लगता
you do not like to teach
क्या तुम्हे गाना गाना अच्छा लगता है
do you like to sing a song
उसे क्रिकेट खेलना अच्छा लगता है
he likes to play cricket
राहुल को t.v. देखना अच्छा नहीं लगता
rahul does not like to watch t.v.
क्या उससे वहाँ जाना अच्छा लगता है
does he like to go there.
मैं तुम्हारी भलाई चाहता हु
i wish well for you
तुम उसकी भलाई नहीं चाहते
you do not wish well for him
क्या तुम उसका अच्छा चाहते हो
do you wish well for him
वह तुम्हारा भला चाहता है
he wishes well for you
राहुल तुम्हारा भला नहीं चाहता
rahul does not wish well for you
क्या तुम्हारा भाई उसका अच्छा चाहता है
does your brother wish well for him
To know about this click here
if you like my this post, please comment on this post.
it's time to ask question .चलो पता करते है कि viewers को do ,does को क्लियर हुआ नहीं
इस sentence को translate कीजिये
वह तुम्हारी मदद करना चाहता है
No comments:
Post a Comment